सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत टोटहां जगतपुर पंचायत में सराकर के तमाम प्रयास के बावजूद जनकल्याणकारी योजनाएं अपने उद्देश्य को पूरा करने में विफल साबित हो रही है।
आपको बतादे की टोटहां जगतपुर पंचायत के ग्रामीण सड़क की स्थिति जर्जर देखी जा रही है। एवं शिक्षा की स्थिति भी संतोषजनक नही बताई जा रही है। तथा चिकित्सा ब्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के वार्डो में नलजल योजना का क्रियान्वयन हुआ है। लेकिन उसका भी आमलोगों को समुचित लाभ नही मिल रहा है। गली नाली का अभी तक निर्माण नही हुआ है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा प्रबंधन ब्यवस्था भी पंचायत में प्रभावी नही हुआ है।
पंचायत में चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के स्थिति टोटहां जगतपुर पंचायत मे बदहाल पाई गई। इस दौरान पंचायत में आनेवाले टोटहां जगतपुर , बिजौली , चौसा , मेथौरा , पकड़ी , सहवाजपुर एवं चिमनपुरा गांवो जायजा लिया गया। सभी गांवों में प्रायः एक जैसी समस्याएं देखने को मिली।
मुहल्ले से मुख्य सड़क तक आने के लिए कोई सड़क नही है। पगडंडी के सहारे आना जाना होता है। कई बार सड़क बनाने के लिए पहल की गई लेकिन सड़क नही बन सका
नबीजान अंसारी सहित अन्य ग्रामीण टोटहां जगतपुर
टोटहां जगतपुर गांव में पूर्व से बने पीसीसी सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। गांव में स्थित वार्ड संख्या पांच एवं छह के ग्रामीणों को गांव से बाहर निकलने रास्ता नही है। पगडंडी के सहारे लोगों का आना जाना हो रहा है। हालात ये है कि सड़क नही रहने के कारण बेटे बेटियों की शादी तक रुक जा रही है। वही गांव से नजदीकी मुख्या बाजार डुमरशन जानेवाली सड़क का कुछ हिस्सा बेहद खराब है। जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित है।
पंचायत में चिकित्सा ब्यवस्था पूरी तरह फेल है।
स्वास्थ्य उपकेंद्र जर्जर हो चूके नीजी मकान में संचालित होता है। भवन की स्थिति ऐसी है कि वहां खड़ा होना भी खतरे से खाली नही है। ऐसी स्थिति में वहा मरीजो का उपचार होना असंभव है। ग्रामीणों ने बताया की सरकारी स्वास्थ्य ब्यवस्था का उनलोगों को कोई लाभ नही मिलता है।
चिमनपुरा गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 36 भवन निर्माण तो हुआ है लेकिन आने जाने का सड़क नही है। भवन के साथ शौचालय का निर्माण नही कराया गया है। केंद्र पर मौजूद सेविका नीतु देवी ने बताया कि बरसात के दिनों में पानी भर जाता है। जिससे बच्चो को आने जाने में कठिनाई होती है। पकड़ी गांव में बन रहे सड़क का निर्माण वर्षो से अधूरा परा हुआ है।
ओमनारायण सिंह वार्ड सदस्य नें बताया की नल जल योजना पूरी तरह से बाधित है। अमृत सरोवर के तहत चयनित तालाब में योजना के अनुरुप कोई काम नही हुआ है।
सहवाजपुर गांव में स्थित वार्ड संख्या 14 में बना जलमीनार शोभा की वस्तु बना हुआ है। टंकी में लगा मोटर व पाईप गायब है। जिससे वहां के ग्रामीणों को इसका लाभ नही मिल रहा है। वही पंचायत के सहवाजपुर गांव में स्थित तालाब को अमृत सरोवर के लिए चयनित किया गया है जो अभी भी अधूरा है।
ग्रामीण बिजौली राकेश कुमार राय पंचायत में सड़क व शिक्षा की समस्या है। कई वार्डो में नलजल का पानी नही मिल रहा है। जहां पानी की सप्लाई भी होती है वहां पानी आने जाने का कोई समय नही है।