सारण :- जिले के मढ़ौरा के गौरा ओपी क्षेत्र के नरहरपुर बसन्तपुर में दुकान से खाने की समान की चोरी के आरोप में दुकानदार द्वारा एक आठ वर्षीय बच्चे का हाथ पैर बांध कर पिटाई करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चा खुद को बचाने का लोगो से प्रयास करता नजर आ रहा है लेकिन वहां खड़े लोग तमाशबीन बने नजर आ रहे है।
इस संबंध में पुलिस ने पीड़ित के माता के लिखित पर प्राथमिकी दर्ज किया है वहीं दुकानदार का आरोप है कि बच्चा उसकी दुकान से चोरी किया था। वहां खड़े लोग बच्चे को बचाने के बजाए वीडियो बनाने में मशगूल दिखे। इस मामले में गौरा ओपी के बसंतपुर टोले निवासी मोतीलाल साह की पत्नी रिंकू देवी पीड़ित बच्चे की माँ ने गौरा ओपी के आवेदन देकर करवाई की मांग की है।
जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज किया है अपने आवेदन में पीड़ित आठ वर्षीय लवकुश कुमार की माता ने बताया है कि उनका पुत्र स्कूल से लौट रहा था तभी गाव के ही शत्रुघ्न साह और उनके दो पुत्र राजन साह और राजेश साह ने उसपर चोरी का आरोप लगाकर हाथ पैर बांध कर पिटाई की है। जब वह उसे बचाने आई तो मुझसे भी गाली गालौज की गई।
घटना के बाद कुछ लोगो ने पंचायती करने की बात कही लेकिन आरोपित पंचायती मानने को तैयार नही हुआ, जिसके बाद पीड़ित बच्चे की माँ ने गौरा पुलिस को आवेदन देकर मामले में करवाई की मांग की है। वही इस मामले में गौरा ओपी अध्यक्ष नित्यानन्द सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुकी है, प्राथमिकी दर्ज किया गया है।