सारण : मशरक – महम्मदपुर मुख्य मार्ग एसएच- 90 पर मशरक-महाराजगंज रेलखंड पर चैनपुर में बनाये जा रहे आरओबी रेलवे उपरगामी सेतु पर गार्डर लॉन्चिंग के कार्य को लेकर बुधवार से मशरक महम्मदपुर मुख्य मार्ग से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया।
चैनपुर में बन रहे इस पुल पर गार्डर लॉन्चिंग के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के विभागीय पत्रों पर विचार करते हुए जिलाधिकारी ने 23 मार्च से 1 अप्रैल 2022 तक इस मार्ग पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मशरक महावीर मंदिर चौक एवं कर्णकुदरिया गोलम्बर तथा बंगरा महादेवा ब्रह्म स्थान एवं चैनपुर में पुलिस बल के द्वारा बैरियर लगा आवागमन बंद करा दिया है। अन्य रास्ते से आवागमन को सुचारू रखने के लिए गोपालगंज के महम्मदपुर से मशरक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग महम्मदपुर-मलमलिया-मशरक होते हुए पटना जाने के लिए वाहनों का परिचालन किए जाने की व्यवस्था प्रदान की है।
जबकि मशरक से गोपालगंज जाने के लिए मशरक- मलमलिया -महमदपुर होते हुए जाएंगे। मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने इस दौरान बड़े मशरक महावीर मंदिर मोड़, एवं कर्णकुदरिया गोलम्बर पर तथा बंगरा महादेवा ब्रह्म स्थान एवं चैनपुर में पुलिस बल द्वारा बैरियर लगा प्रत्येक दिन सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है।
आवागमन बंद होने से मशरक से मलमलिया-महमदपुर बस व अन्य वाहनों से गोपालगंज या पटना, रांची सहित अन्य जगहों को जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। वहीं डीएम ने पूर्वोत्तर रेलवे के कार्यपालक अभियंता को उपयुक्त स्थलों पर वैकल्पिक मार्ग का बोर्ड लगवाने तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया हैं।