
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव में शादी समारोह में शामिल होने आई बोलरो कों अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लेने की घटना प्रकाश में आया है।
मामले में सिवान जिला के ओपी सराय थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी सहदेव सिंह पिता स्व जानकी सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उनकी बोलरो BR 29 AF 5849 से शादी समारोह में बारात को लेकर मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव में हदयानंद दुबे के यहा आए थे।
वही पर बारात के दौरान बोलरो कों अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही हैं।