
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत बकवा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकित छात्राओं के बीच यूनिफार्म का किया गया वितरण।
छात्राओं को दो सेट यूनिफार्म के साथ जूते , मोजे , तौलिया , स्कार्फ आदि का वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित बीडीओ राकेश रौशन ने कहा कि एक ही तरह के परिधान रहने से सभी छात्राओं को सामाजिक समरसता एवं अपनत्व का बोध होता है। वही बीइओ प्रतिभा कुमारी ने कहा कि आज गरीब छात्राए भी शिक्षा प्राप्त कर समाज मे अपनी उपयोगिता साबित कर रही हैं।
पंचायत के मुखिया सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गरीब छात्राओं को शिक्षित बनाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस मौके पर विद्यालय के संचालक कांता राम , वार्डेन कुमारी आशा ,परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।