* अवैध बालू भंडारण वाले स्थलों के जमीन मालिकों के विरुद्ध भी हुई एफ आई आर दर्ज करने की कार्रवाई
* बालू के अवैध कारोबार के पूरी तरह बंद हो जाने तक इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी- जिला पदाधिकारी
छपरा, सारण
जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को अवैध खनन, भंडारण, ओवरलोड बालू परिवहन के रोकथाम हेतु डोरीगंज थाना अंतर्गत दरियावगंज, बंगाली घाट, लोदीपुर इलाकों में सघन छापामारी की गई। इस दौरान 21 ट्रक, 9 लोडर, 4 ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ 24 लोगों की गिरफ्तारी की गयी। बालू के अवैध खनन, भंडारण एवं ओवरलोड वाहनों के साथ परिवहन करने वाले लोगों पर एफ आई आर दर्ज करने के साथ-साथ बालू भंडारण वाले स्थलों के जमीन मालिकों पर भी एफ आई आर दर्ज करने की कार्रवाई की गई।
इसमें लोदीपुर में 19 जमीन मालिक, चिरांद बदलपुरा में 38 एवं ब्रह्मपुरा में 14 जमीन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। करोड़ों रुपए के बालू को जब्त करने के साथ खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए का जुर्माना/ दंड भी अधिरोपित किया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी सारण ने स्पष्ट एवं कड़े शब्दों में कहा है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार तब तक की जारी रहेगी जब तक कि अवैध बालू का भंडारण, परिवहन पूरी तरह बंद ना हो जाए।
जिला पदाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण, वरीय पदाधिकारियों के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल ने सुबह चार बजे से 12 बजे अपराहन तक लगातार छापामारी के कार्य को अंजाम दिया गया। छापेमारी के दौरान अपर समाहर्ता डॉ गगन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा एवं सोनपुर, जिला खनन पदाधिकारी के साथ वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं जिले के विभिन्न थानों की बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।