छपरा: बिहार लोक सेवा आयोग के 66 वे संयुक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के शाहपुर निवासी संजय सिंह के मार्गदर्शन में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. संजय सिंह पटना में सी एम ई संस्थान के निदेशक के रूप में पिछले कुछ सालों से छात्रों को इन परीक्षाओं के लिए तैयारी कराते आ रहे है. संजय सिंह ने कहा कि हर साल हमारे छात्र सफल हो रहे हैं, यह सारण जिले के लिए एक गौरवान्वित करने वाला कार्य है. संस्थान के छात्रों की सफलता के बाद सारण जिले के लोग डॉ संजय सिंह को खूब बधाइयां दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि संस्थान की छात्रा मोनिका सिंह को बिहार में रैंक 6, सदानन्द कुमार रैंक 8, अमर्त्य कुमार को रैंक 10, रितिका रीति को रैंक 11, कुमार हर्ष को रैंक 37, अपूर्व को रैंक 40, शिप्रा को रैंक 45 समेत संजय सिंह के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बीपीएसी परीक्षा में बाज़ी मारी है. संजय सिंह ने बताया कि पटना स्थित सीएमई को विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों एवम सिविल सेवको के मार्गदर्शक संचालित है.