
सारण :- मशरक – मलमलिया – सिवान मुख्य मार्ग SH – 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के चन्देश्वर मोड़ के समीप साइकिल सवार को अनियंत्रित एक्सयूवी कार ने टक्कर मार फरार हो गया। जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहा घायल की गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घायल साइकिल सवार की पहचान थाना क्षेत्र के बेनछपरा गांव निवासी अशोक ठाकुर का पुत्र 16 वर्षीय पंकज कुमार ठाकुर बताया जाता हैं ।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मशरक – मलमलिया सिवान मुख्य मार्ग SH – 73 को चंदेश्वर मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर सड़क के बीचों बीच ट्रक खड़ा कर जाम कर आवागमन घंटों बाधित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मशरक थाना के पीएसआई आशुतोष कुमार ने दल बल के साथ पहुंच वरीय पदाधिकारियों से बात कर स्पीड ब्रेकर बनवाने की सहमति पर आवागमन चालू कराया।