
पिपरहिया बाजार में मची अफरातफरी
सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरहिया बाजार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
दवा लेने जा रही थी बाजार
मृतका की पहचान पिपरहिया गांव निवासी योगेंद्र महतो की 35 वर्षीय पत्नी अलका देवी के रूप में हुई है। अलका देवी गर्भवती थीं और रविवार की सुबह दवा खरीदने के लिए पैदल ही बाजार जा रही थीं। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर अफरातफरी, ग्रामीणों का आक्रोश
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। देखते ही देखते पिपरहिया बाजार में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि लगातार बढ़ती लापरवाह ड्राइविंग से आम लोगों की जान पर बन आई है।
पुलिस ने संभाली स्थिति
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसुआपुर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भीड़ को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
परिवार में कोहराम
महिला की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम छा गया है और हर कोई इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क पर वाहनों की निगरानी बढ़ाने और ट्रकों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की है।