सारण :- जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव के पास नवरात्र के पहले दिन सड़क के किनारे पताका लगा रहे बच्चों कों एक अनियंत्रित कार नें रौंदा दिया जिसमे दो बच्चों की मौत हों गई जबकि दो बच्चों का इलाज के लिए पटना ले जाया गया हैं।
घटना के बाद स्थानीय लोगों नें मंगलवार कों सड़क जाम कार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चे की पहचान मेथवलिया गांव निवासी सुरेश राय के पुत्र 8 वर्षीय कृष्णा कुमार एवं नागेंद्र राय के 8 वर्षीय पुत्र सोहित कुमार बताया जाता है वहीं गंभीर रूप से घायल बच्चों की पहचान जितेंद्र राय के पुत्र 10 वर्षीय रोहित कुमार एवं महेश सिंह के पुत्र 10 वर्षीय विकी कुमार का इलाज कराया जा रहा है
मिली जानकारी के अनुसार मेथवलिया में दुर्गा पूजा के अवसर पर महावीरी मेला का आयोजन किया जाता है कलश स्थापना कर पूजा करने के बाद शाम में मोहल्ले के सभी बच्चे सड़क के किनारे पताका लगा रहे थे इसी दौरान सिवान की तरफ से आ रही एक लाल रंग की कार नें बच्चों को रौंद दिया बच्चे को रोकने के बाद कार कुछ दूर आगे जाकर पलट गई।
वहीं इस घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई
कार पलटने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया एवं उसकी जमकर पिटाई कर दी बच्चे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने चालक को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त कराया कार चालक की पहचान माझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवास बताया जाता है
इतनी बड़ी हादसा होने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया उत्सवी माहौल पल भर में माता में बदल गया रो रो कर बुरा हाल हैं। घायल बच्चों की सलामती के लिए लोंग प्रार्थना कर रहे है।