
गंभीर रूप से घायल युवक पटना पीएमसीएच रेफर
सारण :- जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों जोरदार टक्कर मार दिया जिससे एक युवक की मौत हो गई, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना में मृत युवक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी सलाउद्दीन अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र सेराज अंसारी बताया जाता है।
गंभीर रूप से घायल युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए मौके पर पहुंची थाना पुलिस जमादार मुकेश कुमार की मदद से इलाज के लिए मशरक सीएससी में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक प्रभारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव निवासी जमालुद्दीन अंसारी 21 वर्षीय पुत्र सैयद अली के रूप में हुई
स्थानीय गोपालवाड़ी गांव निवासी आर्मी जवान संजय सिंह और चरिहारा गांव निवासी रंजन सिंह ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर इसुआपुर की तरफ जा रहें थे तभी विपरीत दिशा में छपरा की तरफ सामने से आ रही अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार दोनों युवक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों ने बताया कि दोनों बकरी खरीदने का काम करते हैं। वहीं लाई चूड़ा लेकर रिश्तेदारी में देने जा रहे थे जहां देकर बकरी खरीदने के लिए क्षेत्र में जातें।
दुर्घटना की सुचना मिलने के बाद अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने मौके से पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। घटनास्थल पर ट्रक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया वहीं बालू लदे ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।