अनियंत्रित स्कॉर्पियो चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर।
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली डमडेरवा गांव के समीप दोपहर में बाइक सवार दो युवकों ने अनियंत्रित होकर स्क्रारपियो में टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया । जहां से स्थिति को गंभीर देखेते हुए एक युवक को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की पहचान देवरिया गांव निवासी महेश सिंह का पुत्र 21 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार सिंह उर्फ चंचल सिंह और स्व रामा तिवारी का 27 वर्षीय पुत्र रवि कुमार तिवारी के रूप में हुई। गांव वालों ने बताया कि बाइक सवार दो युवक बड़वाघाट से वापस घर आ रहें थें। तभी अनियंत्रित स्कोर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया।
स्कॉर्पियो चालक ने स्कॉर्पियो छोड़कर हुआ फरार।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक बाइक सें आ रहा था तभी अनियंत्रित स्कोर्पियो ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद दोनों युवक घायल हो गए। स्कॉर्पियो चालक ने टक्कर मारकर भागने लगा तभी स्थानीय लोगो ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर स्कोर्पियो छोड़ कर फरार हो गया।
स्कॉर्पियो सें टक्कर लगने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो वाहन को क्षतिग्रस्त करने पर उतारू हो गए। लेकिन प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने मामले में समझौता कराकर मामले में समाधान करा दिया।