सारण :- जिले के तरैया थानाक्षेत्र के डुमरी छपिया गांव के समीप अनियंत्रित यात्री बस ने बाइक पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया
दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक रविवार को तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। तभी तरैया-मशरक मुख्य मार्ग एस एच 73 पर डुमरी छपिया गांव के बिन टोली के पास यह हादसा हुआ।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार उनकी बाइक तेज रफ्तार और अनियंत्रित यात्री बस ने टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मृतकों की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के गुणराजपुर गांव निवासी 16 वर्षीय राजन कुमार यादव और केरवा गांव निवासी 20 वर्षीय अणु कुमार यादव के रूप में हुई है। जबकि तीसरा युवक इसुआपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव का निवासी 18 वर्षीय अंकित कुमार बताया जाता है। जिसे गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाना पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। और घायल युवकों को तरैया रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही राजन कुमार की मौत हो गई जबकि अणु कुमार की मौत भी सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। अंकित कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना भेजा गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
तरैया थाना के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। बस को जब्त कर जांच पड़ताल की जा रही है।
घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतकों के गांवों में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस प्रशासन इस हादसे की गहराई से जांच कर रही हैं जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।