
रामपुररुद्र गांव के पास हुआ हादसा, घायलों को पानापुर सीएचसी में कराया गया भर्ती …
सारण :-पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र गांव में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल युवकों की पहचान मड़वा बसहिया गांव निवासी धनंजय साह और विजय साह के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर तरैया से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रामपुररुद्र गांव में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए डायल 112 पुलिस एवं एम्बुलेंस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।