
सारण जिले में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत सारण पुलिस ने खैरा और जलालपुर थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल 550.96 लीटर अवैध शराब जब्त की है। साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
खैरा थाना क्षेत्र से 390.960 लीटर विदेशी शराब व एक स्कॉर्पियो गाड़ी, जबकि जलालपुर थाना क्षेत्र से 160 लीटर देशी शराब और एक टोटो बरामद किया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान गुदरी बाजार सलापतगंज निवासी मो. गरीब और सोनू कुमार के रूप में हुई है। दोनों पर जलालपुर थाना कांड सं. 162/25 तथा खैरा थाना कांड सं. 175/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस नें प्राथमिकी दर्ज कर इसमें संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहीं है।