सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षो से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलो का पीएचसी पानापुर में किया गया। वही गंभीर रुप से घायल चार लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिकिशोर ठाकुर एवं बसंत शर्मा के परिवार के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चलते आ रहा है। इसको लेकर दोनों पक्षो में अक्सर कहा सुनी एवं मारपीट की घटनाएं होते रहती है। मंगलवार की सुबह इन्हीं सब बातों को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। और जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के हरिकिशोर ठाकुर, धनंजय ठाकर, विकास ठाकुर, रंजय ठाकुर, बब्लू ठाकुर तो दूसरे पक्ष से शंकर शर्मा, अनूप शर्मा, बसंत शर्मा, राजन शर्मा, जितेंद्र शर्मा एवं राजकुमार शर्मा घायल हो गए।
सभी घायलों को उनके परिजनों के द्वारा इलाज के लिए पानापुर पीएचसी लाया गया जहां उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल हरिकिशोर ठाकुर, शंकर शर्मा, अनूप शर्मा एवं राजकुमार शर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक किसी के द्वारा थाने में आवेदन नही दिया गया है।