
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध महिपर टोला में दो सगे भाइयों के बीच कच्चे आम तोड़ने को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए
बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम मनकामना सिंह एवं मेघनाथ सिंह के परिवार के बीच कच्चे आम तोड़ने को लेकर विवाद हुआ विवाद के बाद हिंसक हो गया जिसमें मारपीट हो गई।
बताया जाता है कि मारपीट की इस घटना में राकेश कुमार मनकामना सिंह मेघनाथ सिंह एवं एक युवती घायल हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां सभी घायलों का इलाज हुआ।
वही चिकित्सकों ने गंभीर रूप से दो घायल राकेश कुमार एवं मेघनाथ सिंह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया