सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के बकवा शिवमंदिर पर महाशिवरात्रि के मौके पर लगे मेले में प्रशासन की गाड़ी से बचने के क्रम में दो व्यक्ति गर्म तेल से झुलस गए। बताया जाता है कि मेले की विधि व्यवस्था का निरीक्षण करने बीडीओ राकेश रौशन एवं थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम पहुँचे थे।
मेले में अत्यधिक भीड़ के बावजूद प्रशासन की गाड़ी भीड़ से गुजरने लगी जिससे बचने के क्रम में बकवा गांव निवासी पिंटू शर्मा का पुत्र 10 वर्षीय आर्यन कुमार एवं दुकानदार डुमरी छपिया गांव निवासी फुलेंद्र साह जलेबी की दुकान के गर्म तेल से झुलस गए।
इस घटना के बाद मेले की भीड़ आक्रोशित हो गई एवं प्रशासन की गाड़ी को घेर लिया। ग्रामीणों के आक्रोश देख बीडीओ एवं थानाध्यक्ष भागकर बगल में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छुपकर जान बचाई। इस बीच लोग कस्तूरबा विद्यालय के गेट पर जमे रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ डॉ. प्रेरणा सिंह, डीएसपी नरेश पासवान, तरैया एवं मशरक थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया एवं घायलों का हालचाल जाना।
दोनो घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले जाकर भर्ती कराएं हैं।