
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही मशरक – डुमरसन मुख्य मार्ग एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में रेलवे ओवरब्रिज पर अनियंत्रित ट्रक और हाईवा की जोरदार की टक्कर हो गई।
जिससे दो घायल हो गए।
घायलों की पहचान पश्चिम चम्पारण के बेतिया के लौड़िया निवासी ललन यादव का पुत्र 18 वर्षीय मुकेश कुमार और एक चालक भी मामूली रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के संबंध में बताया गया कि डुमरसन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक और मशरक की तरफ से जा रही हाईवा की जोरदार टक्कर हो गई।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि खलासी के परिचालन की वजह से दोनों के बीच टक्कर हुई है।
घायल का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।