सारण :- जिले के मढ़ौरा प्रखंड के सलीमापुर गांव में डीलरों से नाजायज वसूली करते हुए दो फर्जी पत्रकारों को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ कर गौरा ओपी पुलिस के हवाले किया। गौरा ओपी पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों फर्जी पत्रकारों में एक सीतामढ़ी का रहने वाला सुशील कुमार और दूसरा सारण के बनियापुर का रहने वाला मुनचुन सिंह बताया जाता है।
सलिमापुर पंचायत के डीलरों ने गौरा ओपी प्रभारी को एक लिखित प्राथमिकी भी दी है। गौरा ओपी प्रभारी नित्यानंद सिंह के अनुसार डीलरों की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस उक्त फर्जी पत्रकारों के खिलाफ धारा 420 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज करेगी। इस संबंध में सलीमापुर के डीलर रामेश्वर पांडे, लक्ष्मी राय, असीम कुमार सिंह और बच्चा सिंह ने बताया कि पकड़े गए कथित फर्जी पत्रकार शनिवार को सलीमापुर पंचायत के विभिन्न डीलरों के पास जाकर दुकान जांच करने का धौस दिखाकर नाजायज रुपयों की वसूली कर रहे थे।
ये लोग बता रहे थे कि वे जांचकर अपनी रिपोर्ट स्थानीय अधिकारियों को नहीं देकर सीधे मुख्यमंत्री को भेज देंगे। इस बात की सूचना जैसे ही पंचायत के अन्य सभी डीलरों को मिली वैसे ही सभी डीलर ग्रामीणों के साथ इन कथित पत्रकारों को घेरकर पकड़ लिया और इन्हें इस नाजायज कार्य के लिए कानूनी रूप से दंड दिलाने की नियत से गौरा ओपी पुलिस को सौंप दिया।
डीलरों का कहना है कि उक्त फर्जी पत्रकार पिछले सप्ताह भी सलीमापुर गांव के डीलरों के पास आए थे और लक्ष्मी राय, रामेश्वर पांडे सहित अन्य डीलरों से भी नाजायज वसूली की थी और इस बार दुबारा ऐसी हरकत करने के दौरान इन्हें लोगो ने पकड़ लिया हैं।