सारण :- जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत डुमरसन पोखरा अवस्थित शिव मंदिर परिसर में और चरिहारा गांव अवस्थित राम जानकी शिव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि को लेकर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुरू की गई।
डुमरसन में कलशयात्रा मंदिर परिसर से आचार्य सुबोध बाबा,राजीव बाबा की मौजूदगी में यजमान राधा किशुन साह और धर्मपत्नी मनीषा देवी की मौजूदगी में निकाली गई जो डुमरसन बाजार, राजापट्टी, लखनपुर गोलम्बर होते हुए डुमरसन नहर पर पहुंची जहां विधिवत मंत्रोच्चार से कलश में जल बोझी कराई गई।
कलश यात्रा में डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया उप मुखिया रोहित गुप्ता,बिन्दा लाल भगत, शत्रुध्न प्रसाद,श्री राम भगत, मंतोष सिंघानिया समेत हजारों श्रद्धालु भक्त मौजूद रहें।
कार्यक्रम का आयोजन शिव शक्ति पूजा समिति के तरफ से आयोजित किया गया था।
मौके पर मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर परिसर में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम का शुभारंभ कलशयात्रा से की गई हैं वहीं महायज्ञ का समापन महाशिवरात्रि के दिन होगा। वहीं चरिहारा गांव में राम-जानकी शिव मंदिर के परिसर में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में आचार्य बबन तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार से यजमान हरेंद्र गिरि की मौजूदगी में मंदिर परिसर से कलशयात्रा निकाली जो गांव का भ्रमण करते हुए घोघाड़ी नदी के घाट पर पहुंची जहां पवित्र नदी से जलबोझी कराई गई।
मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि राम-जानकी शिव मंदिर के वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम महायज्ञ कराई जाती है उसी को लेकर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम महायज्ञ भव्य कलशयात्रा से शुरू की गयी। मौके पर पूटुक सिंह, अखिलेश सिंह, राहुल सिंह, रंजन सिंह, मनीष सिह समेत अन्य मौजूद रहें।