सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के गढ़देवी स्थान पटेढा के समीप सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने एक भूंजा दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.घायल की पहचान पटेढा गांव निवासी स्व.देवानंद साह के पुत्र 35 वर्षीय संतोष कुमार साह के रूप में की गई है.इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में भय का माहौल है. वहीं जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, PMCH रेफर
घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार साह शौच के बाद घर की ओर लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पीछे से उन पर गोली चला दी.गोली लगते ही संतोष सड़क किनारे बालू पर गिर गए.हमलावर पटेढा चौक होते हुए मढ़ौरा की तरफ फरार हो गए.घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल संतोष को उठाया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा के रामपुर कला में भर्ती कराया.वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार पंडित ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया.छपरा में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पटना भेजा गया है.
वहीं घायल संतोष की मां ने एक स्थानीय व्यक्ति पर रंगदारी न देने के कारण उनके बेटे पर हमला करवाने का आरोप लगाया है.उनका कहना है कि उक्त व्यक्ति पहले भी रंगदारी की मांग कर चुका था और संतोष के मना करने पर धमकी दी थी. हालांकि सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि भूंजा की दुकान पर संतोष की एक व्यक्ति से तू-तू मैं-मैं हुई थी,जिसके बाद यह घटना हुई. हालांकि पुलिस अभी इस विवाद की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच कर रही है और क्षेत्र के चौक चौराहों के विभिन्न दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी खंगाल रही है.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
खबर लिखे जाने तक घायल का फर्द बयान नहीं आया था. वहीं इस घटना के संबंध में खैरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष छत्तीस प्रसाद सिंह ने कहा कि मामले की प्रत्येक बिंदु पर गहराई से जांच की जा रही है. फिलहाल घायल व्यक्ति अस्पताल में इलाजरत है और खतरे से बाहर है, पुलिस मामले की हर बिंदु से जोड़कर तहकीकात कर रही है. क्षेत्र के दुकानों और घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से भी फुटेज को खंगाल रही है ताकि अपराधी को गिरफ्तार किया जा सके.