सारण :- जिले के मशरक थाना पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने सारण पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अवैध शराब के विरूद्ध चलाए गए अभियान में शानदार सफलता प्राप्त करते हुए दो कार से 36 कॉर्टन अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार और एएलटीएफ की टीम में दारोगा मो फूल हसन,जमादार अजय कुमार सिंह ने टीम के साथ छापेमारी अभियान चलाते हुए राजापट्टी सिमरी नहर पर हूंडई कार में 155 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव निवासी अभिषेक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं मशरक के महाराणा प्रताप चौंक पर हूडई एसेन्ट कार में पटना के गौरीचक थाना निवासी सूरज कुमार को 155 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों को कागजी कार्रवाई करते हुए मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।