तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के भटगाई गांव स्थित सारण तटबन्ध के किनारे शराब बेच रहे दो शराब के धंधेबाजों को तरैया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन धंधेबाजों के पास से पुलिस ने साढ़े सात लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस संबंध में पीएसआई रवि रंजन कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भटगाई गांव में छापेमारी किया गया तो गंडक बांध पर चोरी छिपे शराब की बिक्री कर रहे दो धंधेबाजों को साढ़े सात लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार धंधेबाज भटगाई निवासी अरविंद साह एवं रामपुर महेश निवासी अर्जुन राय है। गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दिया गया है।