![](https://i0.wp.com/chapratak.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20211018-WA0046.jpg?fit=768%2C512&ssl=1)
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 30 लीटर देशी शराब व 7 पीस एटपीएम फ्रूट पैक शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एएसआई अगस्त कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में थानाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तरैया झिगनापर छापेमारी किया गया तो मोतीलाल मांझी को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं फरीदपुर गांव में छापेमारी किया गया तो बासवाड़ी से 25 लीटर देशी शराब व 7 पीस एटपीएम फ्रूटी पैक शराब के साथ राधा कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें सोमवार को छपरा जेल भेज दिया गया।