सिवान :- बिहार में पुलिस शराब बंदी कों लागू करवाने के लिए शराब माफियों पर लगातार करवाई कर रही है फिर भी शराब माफिया के द्वारा शराब की तस्करी करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
ताजा मामला सिवान से आ रहा है जहां शराब कारोबारियों ने कार की इंजन में शराब की खेप लेकर यूपी से सीवान की तरफ आ रहे थे। तभी पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी कार को जब्त करते हुए दो कारोबारियों कों गिरफ्तार कर लिया है।
मैरवा पुलिस ने धरनी छापर चेक पोस्ट पर कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लदी एक कार से शराब धंधेबाज यूपी बॉर्डर से सीवान की तरफ आ रहे है। जिसके बाद पुलिस ने इन शराब धंधेबाजों को पकड़ने के लिए चेक पोस्ट पर गहन तलाशी शुरू कर दी। उसी क्रम में चेक पोस्ट पर बिना नंबर प्लेट की पहुंची सफेद कार की तलाशी की गई तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई।
उस कार के इंजन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को छिपा कर रखा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार दो धंधेबजों को गिरफ्तार कर ली वहीं शराब लदी कार भी जब्त कर लिया गया।
शराब की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है।
गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान गोपालगंज जिले के सिसई टोला निवासी मुमताज अहमद के पुत्र मोहम्मद सलीम और गोपालगंज जिले के ही सिसई छोटकी गांव निवासी परमा कुशवाहा का पुत्र संतोष कुशवाहा बताया जाता है। गिरफ्तार दोनों धंधेबजों से पुलिस पूछताछ कर रही है की शराब की खेप कहां पर डिलीवरी करनी थी।