
सारण :- मांझी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझी थाना को सूचना मिली कि ग्राम डुमरी निवासी मिथलेश प्रसाद एवं सुरज प्रसाद, दोनों भाई अपने घर पर चोरी की तीन मोटरसाइकिलें छिपाकर रखे हुए हैं और उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उपयोग कर रहे हैं।
सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के तहत मांझी थाना की टीम ने ग्राम डुमरी पहुँचकर दोनों आरोपियों के घर की घेराबंदी कर विधिवत छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर से तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्त मोटरसाइकिलों के संबंध में कोई वैध कागजात या संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
जांच के क्रम में यह भी सामने आया कि बरामद मोटरसाइकिलों में से एक मोटरसाइकिल मोतीहारी जिले के गोविन्दपुर थाना में दर्ज एक कांड से संबंधित है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:
मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी गम्भीर प्रसाद का पुत्र मिथलेश प्रसाद, एवं सुधीर प्रसाद का पुत्र सुरज प्रसाद के रूप में हुई है।
इस मामले में मांझी थाना में कांड संख्या-364/25 भारतीय दंड संहिता की धारा 317(2)(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।