
गोपालगंज जिले के बरौली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर बरौली थानाध्यक्ष एनिमा राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बनकट मोड़ के पास छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, विदेशी शराब और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
पुलिस ने जब्त किया:
एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, एक चार पहिया वाहन (कार), 5.625 लीटर विदेशी शराब
पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी किसी आपराधिक गतिविधि की योजना बना रहे थे। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार और शराब कहां से लाई गई और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था।
इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक (एसपी) अवधेश दीक्षित ने दी। उन्होंने बताया कि अपराध पर नियंत्रण और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिले भर में सघन निगरानी रखी जा रही है। आने वाले दिनों में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष एनिमा राणा की तत्परता से मिली सफलता:
बरौली थानाध्यक्ष एनिमा राणा की सक्रियता और सूचना पर तुरंत कार्रवाई से यह सफलता हासिल हुई। इलाके में पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।