
इसुआपुर (सारण), 06 अगस्त 2025:
सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में 28 जुलाई की रात हुई एक महिला की निर्मम हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।
घटना 28 जुलाई को रात करीब 2:20 बजे की है, जब इसुआपुर थाना पुलिस की गश्ती टीम को नया मंदिर, इसुआपुर बाजार के सामने मुख्य सड़क पर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला था। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच में तेजी लाते हुए पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मढ़ौरा-2) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में कई थानों की पुलिस को शामिल किया गया, जिसने वैज्ञानिक जांच व तकनीकी निगरानी के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. नीतिश कुमार, पिता–चन्द्रदेव मांझी, निवासी–मान पुरसोली, थाना–इसुआपुर, जिला–सारण।
2. लड्डू कुमार उर्फ शिवम, पिता–विजयराम मांझी, निवासी–शामपुर, थाना–इसुआपुर, जिला–सारण।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपनी स्वीकारोक्ति में बताया कि हत्या पूर्व की आपसी रंजिश के चलते की गई। हत्या में लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया गया, जिसे पुलिस ने घटनास्थल के पास से बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और हत्या के पीछे के पूरे घटनाक्रम की तह तक पहुंचने के लिए आगे की जांच जारी है।
इस अभियान में जिन पुलिसकर्मियों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई उनमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-2, अवर पुलिस निरीक्षक, मढ़ौरा, तथा इसुआपुर, तरैया व पानापुर थाने की पुलिस टीम शामिल रही।
सारण पुलिस का कहना है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी