
सारण :- पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी एक युवक की असम में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय सलाउद्दीन अंसारी के रूप में हुई है, जो पेशे से ट्रक चालक था। वह गांव के रसूल अंसारी का पुत्र था।
परिजनों के अनुसार, सलाउद्दीन ट्रक लेकर कोलकाता से गुवाहाटी जा रहा था। रास्ते में असम के बरपेटा जिले में उसने अपना ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर भोजन करने के लिए रुका। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल सलाउद्दीन को उसके साथी इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी मदीना खातून अपने एक वर्षीय मासूम बेटे को गोद में लेकर जब दहाड़ मारकर रो रही थी, तो वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। गांव में हर शख्स इस असमय मौत से स्तब्ध है।