
सारण :- पानापुर में पदस्थापित एवं सिवान जिले के वसंतपुर थानांतर्गत बलथरा गांव निवासी 52 वर्षीय शिक्षक नईमुद्दीन अंसारी की सड़क दुर्घटना में सोमवार को हुई मौत के बाद मंगलवार को बीआरसी प्रांगण में एक शोकसभा का आयोजन किया गया।
प्रखंड के शिक्षकों एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पानापुर के छात्र छात्राओं ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि दी। शिक्षकों ने कहा कि नियति के क्रूर हाथों ने असमय ही एक हंसमुख इंसान एवं हमारे एक साथी को छीन लिया। शिक्षकों नें कहा कि विपदा की इस घड़ी में पूरा शिक्षक समाज दिवंगत शिक्षक के परिजनों के साथ है।
शोकसभा नवल किशोर राय, संतोष कुमार, कवींद्र रेणु, रमेश सिंह, मोहम्मद करीम, नागेंद्र ठाकुर, उमेश तिवारी, संजय यादव, प्रदीप कुमार, रमेश मिश्र, सुधीर कुमार सिंह, राजेश मांझी, पंकज मिश्र सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।