सारण, छपरा
सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता सुजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, नगर निगम सारण, सिवान एवं गोपालगंज का ध्यान आकृष्ट कराया है और कहा है कि जिला परिषद विद्यालयों में कार्यरत माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं पुस्तकालयध्यक्ष का स्थानांतरण का मामला कई वर्षों से लंबित है। सेवा शर्त नियमावली में स्पष्ट निर्देश है कि पूरे सेवाकाल के दौरान नियोजित शिक्षक दो बार स्थानांतरण ले सकते है। शिक्षा विभाग बिहार सरकार के आदेशानुसार कुछ माह पूर्व जिला परिषद में कार्यरत सभी कोटि के शिक्षकों से स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र सिवान और सारण में लिया गया। लेकिन विगत छह माह बीत जाने के उपरांत भी उस पर आज तक कार्यवाही नहीं की गई जो काफी दुखद और खेद पूर्ण है।
शिक्षक नेता सुजीत कुमार ने जिला परिषद के अध्यक्ष सारण, सिवान और गोपालगंज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह मांग की है कि अगर अति शीघ्र जिला परिषद में कार्यरत सभी कोटि के शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं होगा तो निश्चित रूप से इसके विरोध में आंदोलन खड़ा करने का कार्य किया जाएगा। शिक्षक नेता ने आरोप लगाते हुए यह बताया कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं जिला परिषद के अध्यक्ष के द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं हो रहा है। इन दोनों पदाधिकारी की मनसा सही रहती तो जिला परिषद में कार्यरत सभी शिक्षकों का स्थानांतरण निश्चित रूप से अभी तक हो गया रहता।