छपरा स्टेशन की यार्ड रीमॉडलिंग, दोहरीकरण व विद्युतीकरण से हफ्तेभर तक वाराणसी-छपरा रूट की गाड़ियों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा। नौ प्रमुख ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन से वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार-छपरा रूट और वाराणसी-औड़िहार-बलिया-छपरा रूट के दर्जनों स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों की दिक्कत बढ़ेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों में आठ से 13 जनवरी तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस मिर्जापुर-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलिपुत्र-सोनपुर, 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस वाराणसी-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलिपुत्र-सोनपुर और 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पवन एक्सप्रेस वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलिपुत्र-सोनपुर रूट से चलेगी।
10 जनवरी को पुणे-दरभंगा बदले रूट से चलेगी
14016 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस 12 जनवरी को वाराणसी-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलिपुत्र-सोनपुर और 14008 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस नौ जनवरी को औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी। उधर, 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस 13 जनवरी को 120 मिनट रीशिड्यूल कर चलाई जाएगी। 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस 10 जनवरी को वाराणसी-पीडीडीयू जंक्शन-दानापुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर रूट से चलेगी।