
सारण पानापुर प्रखंड के सतजोरा हाईस्कूल के बगल में स्थित स्टेडियम में मशाल प्रतियोगिता का आयोजन पिछले तीन दिनों से पूरे जोशोखरोश के साथ चल रहा है।
प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। 5 जुलाई से शुरू हुए इस प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता के कड़ी में सोमवार को कबड्डी का आयोजन किया गया।
जिसमें अंडर 14 एवं अंडर 16 बालिका वर्ग का खेल संपन्न हुआ। अंडर 14 बालिका वर्ग में कुल दस टीमें आई हुई थी जिसको पांच पोल में विभाजित कर मुकाबला कराया गया। इस मुकाबले में संकुल केंद्र चकियां, धेनुकी, रसौली, पानापुर एवं बकवां की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे इसी प्रकार अंडर 16 बालिका वर्ग में 6 टीमों के बीच मुकाबला कराया गया इसमें कोंध, भोरहां एवं चकियां की टीमे सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही।
फाईनल मुकाबला मंगलवार को संपन्न कराया जाएगा।
इसके पहले इस खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी द्वारा किया।
इस मौके पर कविंद्र रेणू, रमेश सिंह, प्रदीप सिंह, विकास सिंह, अफसर अली खां, महम्मद कासीम, अरविंद कुमार, महम्मद शहनाज, शैलेश कुमार पाल आरती कुमारी, खेल शिक्षक रौशन कुमार सिंह, अरूण कुमार तिवारी, बालेंद्र सिंह, मनोज पाण्डेय, रामविनोद प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, सहित सभी संकुल संचालन, समन्वयक सहित अन्य शिक्षक व बड़ी संख्या में प्रतिभागी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।