
दो युवक कि घटनास्थल पर ही हुई मौत जबकि तीसरा युवक नें इलाज के दौरान पीएमसीएच में तोड़ा दम
सारण :- सोनपुर थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के पास रविवार की शाम एक बाइक पर सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर रेलिंग में जोरदार टक्कर मार दिया इसमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल युवक ने इलाज के दौरान पीएमसीएच में सोमवार को दम तोड़ दिया।
बताया जाता हैं कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गोविन्द चक से जेपी सेतु होते पटना की ओर जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मृत युवक की पहचान पटना वेटनरी कॉलेज निवासी जयराम गोस्वामी का 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया जाता हैं। जबकि दूसरे मृत युवक की पहचान पटना एयरपोर्ट थाने के वेटनरी कॉलेज निवासी सुरेन्द्र राम का पुत्र खेसारी राम के रूप में हुई है।
वहीं तीसरा घायल युवक कि पहचान पटना शास्त्री नगर थाने के राजा बाजार निवासी संतोष गोस्वामी का पुत्र 22 वर्षीय आकाश कुमार बताया जाता हैं जिसकी सोमवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक सूरज कुमार और खेसारी राम के शव को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया