
चिकित्सक के मृत घोषित करते ही परिजनों मे मचा कोहराम
सारण :- जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत डीह छपिया गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सत्यनारायण राम के तीन वर्षीय पुत्र पंकज कुमार की करंट लगने से मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार, बच्चा खेलते-खेलते मोटर के पास चला गया और अचानक करंट की चपेट में आ गया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, बच्चा अचेत हो चुका था।
आनन-फानन में परिजन उसे लेकर मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रों रों कर बुरा हाल था