
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के धोबवल गांव में दो सगे भाइयों के परिवारों के बीच हुई मारपीट में एक ही पक्ष के तीन लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल की पहचान उक्त गांव निवासी किशन साह एवं उनकी पत्नी बसंती देवी और पुत्री कल्याणी कुमारी घायल बताई जाती है सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पानापुर में भर्ती कराया गया जहां गंभीर रूप से घायल वसंती देवी एवं कल्याणी कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया।
मारपीट के इस मामले में बसंती देवी ने छह लोगों को नामजद करते हुए एक लिखित आवेदन स्थानीय थाने में दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।