सारण :- मशरक – राजापट्टी मुख्य मार्ग एसएच 90 पर मशरक प्रखंड कार्यालय के समीप विशेष जांच अभियान में बालू लदे 3 ओवरलोडेड ट्रक जब्त किया गया। इस दौरान ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
सीओ रविशंकर पांडेय और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के सहयोग से प्रखंड कार्यालय के समीप अवैध बालू ढुलाई को लेकर कार्रवाई की। सीओ रविशंकर पांडेय ने मंगलवार को बताया कि जिले से मिले आदेश के आलोक में अवैध बालू लदे ट्रकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें दस चक्का ट्रक UP 57 M 4666 पर 600 सीएफटी बालू के साथ चालक डोरीगंज थाना क्षेत्र के बदलपुरा गांव निवासी पिंटू कुमार पिता उमेश राय, ट्रक BR 1 GA 2196 को 650 सीएफटी बालू लदे ट्रक के साथ दरियापुर थाना क्षेत्र के बजरहिया गांव निवासी बब्लू राय पिता रामदरक राय और ट्रक UP 60 K 8506 पर 650 सीएफटी बालू लदे के साथ भेल्दी थाना क्षेत्र के हकमा गांव निवासी सरोज राय पिता जगदीश राय को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने तीनों ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया वही बालू लदे ट्रक को जप्त कर लिया गया।