![](https://i0.wp.com/chapratak.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20211117-WA0047-1.jpg?fit=1024%2C540&ssl=1)
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में हरपुर फरीदन के पूनम देवी, गलीमापुर के विशाल कुमार तथा फेनहरा के विकेश कुमार यादव का नाम शामिल है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया। इस संबंध में पीड़ित पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।