
सारण :- छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा मुहल्ले में बुधवार की रात में आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी की घटना में तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक तीनों घायलों की पहचान बिचला तेलपा मुहल्ला निवासी भरत दास का पुत्र धुपन दास, राजकुमार एवं राकेश कुमार बताया जाता हैं।
घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि पड़ोसी के साथ विवाद के बाद उनके द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। मुहल्ले के लोग घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर आए।
इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई है। उसमें तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।