सारण :- जिले के कैतुका ब्लॉक अनर्गत लच्छी पंचायत में शनिवार की रात धान के एक खेत में भयानक आग लग गई।आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि खेत में काटकर रखे गए धान के लगभग 300 से अधिक बोझे जल कर राख हो गए।
आग लगी की इस घटना में ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण आग लगी और देखते ही देखते आग तेजी से पूरे खेत में फैल गई।
भैस को बचाने में एक युवक झुलसा
आग में झुलसे युवक सुकेश सिंह बताया जा रहा है और जिस खेत में आग लगी वह उसी का बताया जा रहा है। सुकेश जब तक अपनी भैंस को बचाता तब तक वह आग से चारों तरफ से घिर चुका था। आग की ऊंची लपटों उठती देख ग्रामीणों ने आग बुझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन आग ने इतनी विकराल रूप धारण कर ली की ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया
आग में झुलसे युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए एम्बुलेंस से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती गया। जहाँ से युवक की गम्भीर स्थिति को देख डॉक्टर चंदन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।