सारण मढ़ौरा
स्थानीय हाई स्कुल में तीन दिवसीय तरंग मेधा उत्सव का आयोजन स्कुली छात्रों में प्रतिभा जागृत करने के उद्देश्य से किया गया है बुधवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रखंड के अलग अलग विद्यालय के छात्रा छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिनके प्रतिभागियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मदन मोहन साह के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव का आयोजन हाई स्कुल मढ़ौरा में किया जा रहा है जिसको सफल बनाने के उद्देश्य से 18 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ती किया गया है 6 सितंबर से 8 सितंबर तक आयोजित होने वाला इस कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विधालय के कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।
जिसमें पेंटिंग, सामान्य ज्ञान क्विज,क्रौसवर्ड ,निबंध हिन्दी ,आशु भाषण ,स्पेलिंग वी कंपटिशन का आयोजन किया जा रहा है जिसके प्रतिभागी को उसी दिन सम्मानित किया जा रहा है और इसके सदस्यों के सहमति से प्रतिभागी का चयन किया जाता है। विधालय स्तर से चयन को प्रखंड स्तर एवं प्रखंड स्तर से चयन को जिला स्तर में 12 सितंबर से जिला मुख्यालय में आयोजित होने कार्यक्रम में शामिल होना जिसके बाद प्रमंडल स्तर एवं राज्य स्तर पर भी आयोजन होगा।
कार्यक्रम के दौरान क्रास प्रतियोगिता में उमवि टेहटी की छात्रा अंतरा कुमारी ,सिसवां रसुलपुर की छात्रा खुशी कुमारी के अलावे अन्य में साइस्ता प्रवीण ,आदित्य कुमार सिंह, पियुष कुमार, सुधांशु कुमार ,अविनाश कुमार , बिनु कुमारी को प्रतिभागी हुए जिनको सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मौके पर तरंग समिति के सदस्य शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह ,रामाकांत राय ,बिंदु कुमारी , सोनी कुमारी सहित अन्य छत्र छात्राओं मौजुद रहे ।