तरैया, सारण।
प्रखंड के डुमरी पंचायत के चांदपुरा गांव में सोमवार की रात्रि एक कर्कटनुमा दलान पर बिजली का तार टूटकर गिरने से तीन मवेशी झुलस गये तथा गेंहू व भूसा जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी कमला सिंह के कर्कटनुमा दलान में तीन भैंस, बाइक, 25 बोरा गेंहू व मवेशी को खिलाने के लिए भूसा रखा हुआ था। दलान के ऊपर से गुजरने वाली बिजली के तार में शॉट सर्किट लगा और तार टूटकर दलान पर गिर पड़ा।
तार टूटकर गिरते ही दलान में आग पकड़ लिया। पशुपालक व ग्रामीणों ने आग की तेज लपट देखकर सहम गये। वहीं दलान में बंधे भैंस को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन दो भैंस आंशिक रुप से झुलस गई। वहीं बाइक, गेंहू व भूसा धूल – धूल कर जल गया। पशुपालक कमला सिंह ने एक लिखित शिकायत तरैया सीओ व थानाध्यक्ष को दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह मुखिया प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया तथा सरकारी स्तर पर सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।