तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के भागवतपुर पंचायत के फरीदपूरा गांव में पीएनबी के सीएसपी केंद्र का ताला तोड़कर सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा लैपटॉप, इन्वर्टर, बैट्री, पंखा समेत 15 हजार रुपये नगदी चोरी कर लेने का का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सीएसपी संचालक पचभिंडा निवासी धनंजय कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि गत 29 अगस्त को संध्या मेरा स्टाप सुजीत कुमार मांझी सीएसपी बंद कर अपने घर चला गया। अगले दिन 30 अगस्त को सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिला कि आपके सीएसपी में चोरी हुई है। जब स्टाप के साथ सीएसपी केंद्र पहुंचे तो देखे कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और कमरे से दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक इन्वर्टर, एक बड़ा बैट्री, एक पंखा, दो मरफो, किबोर्ड, व माउस समेत काउंटर से 15 हजार सात सौ रुपये व पासबुक गायब है। सीएसपी केंद्र के आसपास खोजबीन किया तो देखा कि 300 गज की दूरी पर लैपटॉप, पंखा, प्रिंटर बुरी तरह से तोड़ व क्षतिग्रस्त कर फेंका गया है तथा बैंक पासबुक व अन्य कागजात फाड़ उक्त स्थल पर फेंका गया है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।