बिहार डेस्क:- बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कुछ दिनों पहले ही यह साफ कर दिया था कि किसी भी हाल में बिहार बोर्ड की परीक्षा में देरी नहीं होगी. मैट्रिक और इंटर दोनों की परीक्षाएं समय पर होंगी. ऐसे में कोरोना वायरस को देखते हुए सख्त गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. अगर इस साल आप भी बिहार बोर्ड से परीक्षा देने वाले हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है. परीक्षा देने से पहले कई ऐसा जरूरी बातें हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं. साथ ही क्या गाइडलाइंस हैं और क्या नियम परीक्षा को लेकर बनाए गए हैं उसे भी देखें.
बिहार बोर्ड की ओर से फरवरी में परीक्षाएं आयोजित होने लगेंगी. कक्षा 10वीं और 12वीं की बिहार बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए कई तरह की गाइडलाइंस जारी की गई हैं. नीचे देखें एक-एक लाइन में जिसे परीक्षा के दौरान आपको सख्ती से इसका पालन करना होगा. सख्ती ऐसी है इस बार कि आपको एक्स्ट्रा शीट भी नहीं मिलेगी.
एक नजर में देखें गाइडलाइंस
- परीक्षा के दौरान छात्रों को अतिरिक्त आंसर शीट नहीं मिलेगी.
- बिना मास्क के किसी भी छात्र या छात्रा को प्रवेश नहीं मिलेगा.
- ओएमआर शीट पर व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि का इस्तेमाल करने पर ओएमआर रद्द हो जाएगा.
- परीक्षा शुरू होने के एक घंटे तक बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
इंटर में इस बार शामिल होंगे 13 लाख बच्चे
बता दे कि बिहार बोर्ड 12वीं की वार्षिक परीक्षा एक से 14 फरवरी तक आयोजित होनी है. इसमें 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस साल बिहार बोर्ड दो शिफ्ट में परीक्षा लेगा. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक की होगी.