13 जुलाई को मंदिर परिसर में होगा श्रावणी मेले का भव्य उद्घाटन।
सारण :- जिले के मढ़ौरा के शिल्हौरी में श्रावणी मेले को लेकर मंगलवार को स्थानीय एसडीओ योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रसिद्ध शिल्हौरी शिलानाथ मंदिर न्यास समिति की एक अहम बैठक यहा संपन्न हुई। इस बैठक में श्रावणी मेले को लेकर व्यापक चर्चा की गई और इस दौरान कई प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किए गए।
बैठक में इस बार श्रावणी मेला के दौरान सुरक्षा को लेकर समिति और प्रशासन के लोग काफी गंभीर दिखे और इस बार 50 स्वयंसेवकों के साथ-साथ 50 की संख्या में पुलिसकर्मी चार मजिस्ट्रेट के साथ मंदिर परिसर और गर्भ गृह में तैनात करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान मंदिर का रंग रोगन श्रावणी मेले को देखते हुए जरूरी लाइटिंग, साज-सज्जा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के गर्भ गृह से लेकर मंदिर परिसर में जरूरी सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्णय लिया गया।
इस बैठक में श्रावणी मेले के दौरान यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने पर काफी बल दिया गया और यातायात नियंत्रण के लिए जरूरी पुलिस बलों के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में न्यास समिति के निर्देश के आलोक में धर्मेंद्र उपाध्याय को नियमित रूप से मंदिर के अंदर भगवान का भोग राग के लिए अधिकृत किया गया और उनसे मंदिर के नियमानुसार बाबा शिलानाथ का भोग राग आदि करने को कहा गया।
इस दौरान एसडीओ योगेंद्र कुमार ने पहले के सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव उर्फ बंगाली राय को न्यास बोर्ड द्वारा गठित नई कमेटी को मंदिर के जरूरी प्रभार देने का भी निर्देश दिया। इस बैठक में न्यास बोर्ड द्वारा नवगठित कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र कुमार के अलावा उपाध्यक्ष पंडित सर्वेश्वर उपाध्याय, सचिव डॉ जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सदस्य ब्रजकिशोर सिंह, वीर कुंवर सिंह, भूपेश प्रसाद ,गोविंदा कुमार, संजय सिंह आदि मौजूद थे । बैठक के दौरान यहा 14 जुलाई से 14 अगस्त तक चलने वाले श्रावणी मेले का भव्य उद्घाटन 13 जुलाई को कराने का भी निर्णय लिया गया।