छपरा, सारण
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी रंजीत कुमार के समर्थन में सोमवार को सुनील कुमार बैठा एवं अमरेंद्र चौरसिया के नेतृत्व में सोनपुर प्रखंड के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं वित्त रहित कॉलेजों मे संपर्क अभियान जारी रहा। संपर्क अभियान के दौरान सुनील कुमार बैठा ने संबोधन में बताया कि इस बार परिवर्तन निश्चित रूप से तय है। अगर कार्य के दृष्टिकोण से देखा जाए तो हमेशा रोटी को उलट-पुलट करते रहना चाहिए। संबोधन के माध्यम से बताया गया कि 20 वर्षों से एक ही व्यक्ति के पद पर रहने के कारण शिक्षकों की हक हुकूक की लड़ाई अच्छे ढंग से लड़ी नही गई। इस बार चारों तरफ परिवर्तन की लहर शिक्षकों में गूंज रही है। सभी शिक्षकों ने इस बार परिवर्तन का मन बना रखा है।
सभा को संबोधित करते हुए ज्योति भूषण सिंह ने बताया कि अभी नहीं तो कभी नहीं के तर्ज पर इस बार शिक्षकों को तीन वर्षों के लिए मौका मिला है।
इस मौका को हाथ से न जाने दें और परिवर्तन के इस महाकुंभ में निश्चित रूप से डुबकी लगाकर प्रो. रंजीत कुमार को भारी मतों से विजयी बनाएं जिससे कि आने वाले समय में सड़क से सदन तक की लड़ाई निश्चित रूप से हम सभी मिलकर लड़ेंगे।संपर्क अभियान में मुख्य रूप से डॉ रामेंद्र प्रसाद, उत्तम कुमार, पंकज कुमार, ज्योति भूषण सिंह, अमरेंद्र चौरसिया, रामकृष्ण, सुनील कुमार, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।