
सारण पानापुर थाना क्षेत्र के कोंधभगवानपुर गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक ट्रैक्टर की बैटरी चुरा ली। ट्रैक्टर खेत में कीचड़ में फंसा हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तरैया थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी रमेश साह अपने ट्रैक्टर से सोमवार को कोंधभगवानपुर चंवर में धान की रोपनी के लिए खेत की उड़ाही करने गए थे। कार्य के दौरान ट्रैक्टर खेत में ही कीचड़ में फंस गया।
मंगलवार की सुबह जब रमेश साह ट्रैक्टर निकालने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ट्रैक्टर की बैटरी गायब है। चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।