सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव स्थित शीतला माई के मंदिर की दान पेटिका शनिवार की रात चोरों ने तोड़कर हजारों रुपए की चोरी कर ली।
ग्रामीणों को इस चोरी का पता रविवार की सुबह लगी जब महिलाएं मंदिर में पूजा करने के लिए गई। गायब दान पेटिका देखकर उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी।
बताया जाता है कि चोरों ने मंदिर के पश्चिम खेत मे ले जाकर दान पेटिका तोड़कर रुपए निकाल लिए थे एवं उसे फेंक दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि दान पेटिका में तीन वर्ष से जमा लगभग तीस से चालीस हजार रुपए होंगे।सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।