
सारण :- पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव में गुरुवार की रात चोरों ने बिजली आपूर्ति को निशाना बनाते हुए ट्रांसफार्मर से क्वायल (कॉइल) चोरी कर ली। यह ट्रांसफार्मर 16 केवीए क्षमता का था, जो गांव की मुख्य बिजली आपूर्ति का स्रोत था।
ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना रात करीब 1 बजे की है। चोरों ने पहले हाईटेंशन तार का कनेक्शन काटा, फिर ट्रांसफार्मर को खोलकर क्वायल निकाल ली और फरार हो गए। चोरी के बाद पूरे इलाके में अंधेरा छा गया है।
घटना की जानकारी बिजली विभाग और थाना को दे दी गई है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने और ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल है।